भारत में फरवरी माह में व्हाट्सएप ने अपने 45 लाख से अधिक अकाउंट को बैन किया है, मात्र फरवरी माह के 28 दिनों में यह 45 लाख से अधिक अकाउंट बैन किए गए हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले जनवरी में 29 लाख अकाउंट बैंक किए गए थे।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार व्हाट्सएप ने कहा कि हम प्राप्त सभी शिकायतों का जवाब देते हैं सिवाय उन मामलों को छोड़कर जहां पर एक ही शिकायत डुप्लीकेट रूप में प्राप्त होती हैं।
असामाजिक तत्व व्हाट्सएप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल अफवाह फैलाने, हेट स्पीच फैलाने और बड़े स्तर पर गलत जानकारी फैलाने के लिए भी करते हैं। इसी लिए नए IT नियम 2021 के अंतर्गत ये कार्रवाई की गई है।